Dil De Diya Hai

Dil De Diya Hai

Anand Raj Anand

Альбом: Masti
Длительность: 6:06
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ
आ आ आ
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
आ
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम
हो रब दी कसम
यारा रब दी कसम
दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम
दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम

रुख जिंदगी ने
मोड़ लिया कैसा
हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा
रुख जिंदगी ने
मोड़ लिया कैसा
हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा
आता नहीं यकीन
क्या से क्या हो गया
किस तरह मैं तुमसे
बेवफा हो गया
इन्साफ कर दो मुझे
माफ़ कर दो इतना
ही कर दो करम
दिल दे दिया है जां तुम्हे
देंगे दगा नहीं करेंगे सनम

आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना
आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना
चाहत यही है के
इस कदर प्यार दू
कदमों में तेरे मै
तोह जहां वार दू
चैन मेरा ले लो
ख़ुशी मेरी ले लो दे दो
मुझे देदो सारे ग़म
दिल दे दिया है जान
तुम्हे देंगे देगा
नहीं करेंगे सनम

मेरे अश्क कह रहे मेरी कहानी
इन्हें समझो न तुम सिर्फ पानी
मेरे अश्क कह रहे मेरी कहानी
इन्हें समझो न तुम सिर्फ पानी
रो रो के आंसुओ के
दाग धुल जायेंगे
इन् में वफ़ा के
रंग आज घुल जाएंगे
पास तुम रहोगी
भूल अब्ब न होगी करूँगा
न तुमपे सितम
दिल दे दिया है जान तुम्हे
देंगे दगा नहीं करेंगे सनम
हो रब दी कसम
यारा रब दी कसम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम
दिल दे दिया है
जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम