Abhi Na Jao Chhod Kar- Romantic Version
Ankush Bhardwaj
5:04वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल दो नैनों के पेचीदा सौ गलियारे इन में खो कर तू मिलता है कहाँ तुझको अंबर से पिंजरे ज़्यादा प्यारे उड़ जा कहने से सुनता भी तू है कहाँ गल सुन ले आ, गल सुन ले आ वे कमलेया मेरे नादान दिल वे कमलेया वे कमलेया वे कमलेया मेरे नादान दिल जा करना है तो प्यार कर ज़िद पूरी फिर इक बार कर कमलेया, वे कमलेया मनमर्ज़ी कर के देख ले बदले में सब कुछ हार कर कमलेया, वे कमलेया (कमलेया) जिनपे चल के मंज़िल मिलनी आसान हो वैसे रास्ते तू चुनता है कहाँ कश्ती है दुनिया कस ले फ़िकरे ताने उंगली पे आख़िर गिनता भी तू है कहाँ मर्ज़ी तेरी (मर्ज़ी तेरी) जी भर ले आ (जी भर ले आ) वे कमलेया, मेरे नादान दिल (वे कमलेया, नादान दिल) वे कमलेया, वे कमलेया वे कमलेया, मेरे नादान दिल बदले उसकी मुस्कान के आँसू का क़तरा जो मिला कमलेया वे कमलेया रुतबा है सचे इश्क़ का इस रुतबे से कैसा गीला कमलेया वे कमलेया