Vikram (Title Track)
Anirudh Ravichander
3:39ये नीला नीला पानी लहू से होगा लाल फिर खोलेगी ये जमीने आएगा भुचाल फिर आगे खाफ के लाजिम की हुजूरी है जाबांजों सुनो डरना भी जरूरी है खतरा या तो हारेगा भागो भागो बचके देवरा चुन चुन मारेगा भागो रे खतरा खतरा है खतरा सग पे हे जिंदगी जीते जीतेगी मृत्यु री ये बाजी खतरा या तो हारेगा देवरा चुन चुन मरेगा कौन है ये देवरा हिम्मत का घमंड तोड़े ताकत का लहू निचोड़े तीरों तलवारों से मरेगा क्या समंदर पांव उसके धोए काल भी उसके आगे रोए कोई उसके पल से लड़ेगा क्या आंखों मैं लेके तबाही ले देखवो चला आया दम हे तो रोक ले तू चल चल चला आया देवरा कौन है जो दुश्मन है थरा था दो गज जमीन में गाडेगा ये सनाना खतरा तो हारेगा भागो भागो बच के देवरा चुन चुन मारेगा भागो रे खतरा खतरा है खतरा सद पे है जिंदगी जीते जीतेगी फिर क्यूँ हे ये बाजी खतरा या तो हारेगा देवरा चुन चुन मारेगा देवरा