Phir Na Milen Kabhi (From "Malang - Unleash The Madness")

Phir Na Milen Kabhi (From "Malang - Unleash The Madness")

Ankit Tiwari

Длительность: 5:00
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म

ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म

अब के गए घर से जो तेरे फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना मैं भी भूल जाऊँगा
अब के गए घर से जो तेरे फिर ना लौट आऊँगा
तू भी मुझे भूल जाना मैं भी भूल जाऊँगा
चलते-चलते करता सलाम आख़िरी
रब से अब तो माँगूँ बस दुआ यही
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी (फिर ना मिलें)
ओ ओ ओ फिर ना मिलें आ आ आ

मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ
मुझ को डर है मेरे ग़म कम ना हो जाएँ
अनजाने हैं दोनों यारम ना हो जाएँ
जी ना सकूँ तनहा ये आलम ना हो जाएँ
अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी
तू आसमाँ है और मैं हूँ ज़मीं
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी

अहसास ना हुआ कि जुदा होने लगे
देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे
क्यूँ बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ
तेरी गली में मुझ को जाना नहीं
तू याद मुझ को अब आना नहीं
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कभी
फिर ना मिलें कभी
हम फिर ना मिलें कहीं भी आ आ आ
कभी ना मिलें कभी ना मिलें
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ