Asal Mein
Darshan Raval
3:45अँखियों से दरिया बह गया हाए ख्वाब वो अधूरा रह गया बारीशों के मौसम मे ही हाए अलविदा मुझे वो कह गया दीवाना था दीवाना हूँ रहूँगा भी वो है मेरी मैं दुनिया से कहूँगा भी मोहब्बत हो गयी थी दोनों को एक अरसा हो गया मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा अब एक तरफ़ा हो गया मोहब्बत हो गयी थी दोनों को एक अरसा हो गया मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा अब एक तरफ़ा हो गया ज़िक्र तुम्हारा करता नही हूँ चाहे अब महफ़िल में फ़िक्र करी ना तू अज्ज वी आए ज़िंदा टूटे हुए इस दिल में इस दुनिया की इस भीड़ मे कही खो ना जाउ मैं डर लगता है किसी और का कही हो ना जाउ मैं तू खुश है चाहे बहारों में तू ना था मेरे सितारों में उसे देखे हुए भी यारो एक अरसा हो गया मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा अब एक तरफ़ा हो गया मोहब्बत हो गयी थी दोनों को एक अरसा हो गया मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा अब एक तरफ़ा हो गया