Tum (Feat. Baiju Dharmajan)

Tum (Feat. Baiju Dharmajan)

Antariksh

Альбом: Khoj
Длительность: 5:24
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

तारों की रौशनी तुम
सूरज की किरणे भी तुम
ख़ुशी की मुस्कान
दर्द की पहचान
जीने की आरज़ू तुम
फूलों में खुशबू हो तुम
भवरों की गुंजन भी तुम
इन साँसों का राज़ हो तुम
हर एक पल का एहसास हो तुम
इस दिल की धड़कन हो तुम
फिर भी ढूँढें क्यूँ
हर पल तुझे चारों और (हर पल तुझे)
हर तरफ जब तू ही तू दिखे
रातों की चाँदनी तुम (रातों की चाँदनी तुम)
दिन का उजाला भी तुम (दिन का उजाला भी तुम)
सागर की लहरें हो तुम
आसमान की आज़ादी हो तुम
समय का हर लम्हा तुम वो ओ ओ ओ
फिर भी ढूँढें क्यूँ
हर पल तुझे चारों और (हर पल तुझे)
हर तरफ जब तू ही तू दिखे

फिर मंदिरों में, मस्जिदों में
आसमान की सरहदों पे
क्यूँ ढूँढें हम तुझे
नफरतों के अंगारों में
जंग के इन मैदानों में
क्यूँ ढूँढें तुझे

फिर भी ढूँढें क्यूँ
हर पल तुझे