Adayein Bhi Hain Mohabbat Bhi Hai

Adayein Bhi Hain Mohabbat Bhi Hai

Anuradha Paudwal

Длительность: 5:27
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

अदायें भी हैं मोहब्बत भी है
शराफ़त भी है मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन वो जालिम अदा
शरारत भी है मेरे मेहबूब में
अदायें भी हैं मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन वो मासूमियत
शरारत भी है मेरे मेहबूब में

ना पूछो मेरा दिल कहा खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू मेरे ख्वाबों में तू है
यादों के महके गुलाबों में तू है
वो सहमी नज़र वो कमसीन उमर
चाहत भी है मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन वो मासूमियत
शरारत भी है मेरे मेहबूब में

साँसों की बहती लहर रुक गयी
मुझे शर्म आयी नज़र झूक गयी
के हम उन के कितने करीब आ गये
ये सोच के हम तो घबरा गये
वो बांकपन वो दीवानगी
इनायत भी है मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन वो जालिम अदा
शरारत भी है मेरे मेहबूब में

मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
मैं तेरे लिये सब भूलाने चला
खुशबू कोई उसकी बातों में है
हर फ़ैसला उसके हाथों में है
वो महका बदन वो शर्मिलापन
नज़ाकत भी है मेरे महबूब में
वो दीवानापन वो जालिम अदा
शरारत भी है मेरे मेहबूब में
अदायें भी हैं मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है मेरे मेहबूब में