Dil Hai Ke Manta Nahin

Dil Hai Ke Manta Nahin

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:07
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं
ये बेकरारी क्यों हो रही है
ये जानता ही नहीं
ओ ओ
दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं
ये बेकरारी क्यों हो रही है
ये जानता ही नहीं
ओ ओ
दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं

तेरी वफ़ाएं तेरी मुहब्बत
सब कुछ है मेरे लिए
तूने दिया है नज़राना दिल का
हम तो हैं तेरे लिए
ये बात सच है सब जानते हैं
तुमको भी है ये यक़ीं
दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं

हमतो महोब्बत करते है तुमसे
हमको है बस इतनी खबर
तनहा हमारा मुश्किल था जीना
तुम जो न मिलते अगर
बेताब सांसे बेचैन आँखे
कहने लगे बस यही
दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं
ये बेकरारी क्यूं हो रही है
ये जानता ही नहीं ओ ओ
दिल है कि मानता नहीं
दिल है कि मानता नहीं