Deewaron Pe Likha Hai

Deewaron Pe Likha Hai

Anuradha Paudwal

Альбом: Junoon
Длительность: 4:44
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

दीवारों पे लिखा हैं
मीनारो पे लिखा हैं
ओह इस शहर की हर गलियो
और चौबारो पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम
दीवारों पे लिखा हैं
मीनारो पे लिखा हैं
इस शहर की हर गलियो
और चौबारो पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम

बीते हर दिन तेरे प्यार में
तेरे पहलू में हर शाम हो
बीते हर दिन तेरे प्यार में
तेरे पहलू में हर शाम हो
मेरे दिल की तोह आरज़ू है
यही जुबां पे तेरा नाम हो
हवाओं पे लिखा हैं
फिज़ाओ पे लिखा हैं
लिखा है धडकनों पे
निगाहों पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम

साथ छोड़ेंगे ना हम
कभी छू के खाते है
तुमको कसम
साथ छोड़ेंगे ना हम
कभी छू के खाते हैं
तुमको कसम
भूल जाए ना वादा
किसी हाल में चाहे
ढाये ज़माना सित्तम
मेरी पायल पे लिखा हैं
मेरे आँचल पे लिखा हैं
इन गहरी गहरी आँखों के
काजल पे लिखा है
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम
दीवारों पे लिखा हैं
मीनारो पे लिखा हैं
इस शहर की हर गलियों और
चौबारो पे लिखा हैं
तेरा नाम सजना
तेरा नाम सजना तेरा नाम
सजना तेरा नाम