Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो साँसों की ज़रुरत है जैसे साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए जाम की ज़रुरत है जैसे जाम की ज़रुरत है जैसे बेखुदी के लिए हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है आइना झूठा है सची तसवीरें हैं जहाँ दर्द है वहीँ गीत है जहाँ प्यास है वहीँ मीत है कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है साज़ की ज़रुरत है जैसे साज़ की ज़रुरत है जैसे मौसिकी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए हा एक सनम चाहिए आशिकी के लिए हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है बीना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है मिलेगी कहीं कोई रह्गुजर तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र मेरे सपने हो जहाँ ढूंढूं मैं ऐसी नज़र चाँद की ज़रुरत है जैसे चाँद की ज़रुरत है जैसे चांदनी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए साँसों की ज़रुरत है जैसे साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए आशिकी के लिए आशिकी के लिए आशिकी के लिए