Koi Haseen Badi

Koi Haseen Badi

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:15
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

कोई हसीन, बड़ी शोख़ नाज़नीन
मेरे दिल में बसी है आके
कहीं वो हसीना तू तो नहीं
इतना तो मुझे तू बता दे

कोई हसीन, बड़ी शोख़ नाज़नीन
मेरे दिल में बसी है आके
कहीं वो हसीना तू तो नहीं
इतना तो मुझे तू बता दे

इक नौजवान, हाय, मेरी जान
मुझपे भी डोरे डाले
कहीं वो जवाँ भी तू नहीं, कहीं वो जवाँ भी तू नहीं
इतने मुझे बता दे

दिल में बसे हो तुम, साथ निभा देना
दिल में बसे हो तुम, साथ निभा देना

कोई हसीन, बड़ी शोख़ नाज़नीन
मेरे दिल में बसी है आके
कहीं वो हसीना तू तो नहीं
इतना तो मुझे तू बता दे

हर लड़की में सूरत तेरी, ओ, दिखती है मुझे क्यूँ
हाय, होय, होय, बिन तेरे ना मैं जी सकूँगा, हो, लगता है मुझे क्यूँ
हाय, हर लड़की में सूरत तेरी दिखती है मुझे क्यूँ
बिन तेरे ना मैं जी सकूँगा, लगता है मुझे क्यूँ

दिन हो या रैन, आए ना चैन
आती हैं तेरी यादें
मुरझाए जो फ़िर कभी, मुरझाए जो फ़िर कभी
गुल प्यार का खिला ते

सपनों में आके मेरी रातें सजा देना
सपनों में आके मेरी रातें सजा देना

कोई हसीन, बड़ी शोख़ नाज़नीन
मेरे दिल में बसी है आके
कहीं वो हसीना तू तो नहीं
इतना तो मुझे तू बता दे

दोहराएगा सारा ज़माना तेरा-मेरा फ़साना
अब सीखेंगे हमसे प्रेमी इस दिल का लगाना
दोहराएगा सारा ज़माना तेरा-मेरा फ़साना
अब सीखेंगे हमसे प्रेमी इस दिल का लगाना

हो, ये चाँद-तारे, दिलकश नज़ारे
जब तक रहे यहाँ पे
रहेगा ये अपना प्यार भी, रहेगा ये अपना प्यार भी
मिलकर करें इरादे

कश्ती मोहब्बत की पार लगा देना
हाय, कश्ती मोहब्बत की पार लगा देना

कोई हसीन, बड़ी शोख़ नाज़नीन
मेरे दिल में बसी है आके
कहीं वो हसीना तू तो नहीं
इतना तो मुझे तू बता दे