Too Mera Hero Hai

Too Mera Hero Hai

Anuradha Paudwal

Альбом: Hero
Длительность: 8:06
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

मेरा जानम मेरा साजन
मेरा साजन मेरा बालम
मेरा बालम मेरा मजनू
मेरा मजनू मेरा रांझा
जानू
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तकदीर तो जीरो है हो

दिलवालों में ना कोई अमीर होता है
ना गरीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
दिल की दुनिया से दुनिया दूर होती है
दिल करीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
तेरी बातें तू ही जाने
मैं तो बस इतना जानू
जानू जानू जानू
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो

प्रेमी के हाथों में प्रेम लकिर होती है
तहरीर होती है
नहीं नहीं आँखों में तस्वीर होती है
प्यार वो करते है जिनकी तकदीर होती है
जागीर होती है
कुछ भी हो लेकिन रांझे की हीर होती है
कुछ भी हो लेकिन रांझे की हीर होती है
यह सब किस्से हैं पुराने
मै तो बस इतना जानू
कि प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो
कि प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
तू मेरा हीरो हीरो है हो

इतना काफी है तू मुझे प्यार करता है
इकरार करता है
याद तुझे एक पल में दिल सौ बार करता है
देखें कौन जुदा हमको दिलदार करता है
इंकार करता है
प्यार कहाँ लोगो का इंतजार करता है
तेरी बातें तू ही जाने मैं तो बस इतना जानू
जानू जानू जानू जानू जानू
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
तू मेरा हीरो है हो
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है..