Dil Diwane Ka Dola Dildar Ke Liye

Dil Diwane Ka Dola Dildar Ke Liye

Anuradha Paudwal, Kumar Sanu, Babla Mehta, Anu Malik, And Santosh Anand

Альбом: Tahalka
Длительность: 9:28
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

दिल दीवानो का
डोला दिलदार के लिए
दिल दीवानो का
डोला दिलदार के लिए
मैने रंगा बसंती हो ओ
मैने रंगा बसंती
चोला दिलदार के लिए

दिल दीवानी का
डोला दिलदार के लिए
दिल दीवानी का
डोला दिलदार के लिए
मैने रंगा बसंती हो ओ
मैने रंगा बसंती चोला
मेरे प्यार के लिए
दिल दीवानी का
डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का
डोला दिलदार के लिए

ये प्यार भी हैं बीमारी
मेरी लॅज़ सारम गयी मारी
ये प्यार भी हैं बीमारी
मेरी लॅज़ सारम गयी मारी
मुझे पगली कहे दुनिया सारी
मुझे पगली कहे दुनिया सारी
मेरा टन मान ले हो
मेरा टन मान ले
हिचकला मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का
डोला दिलदार के लिए

दिल दीवानी का
डोला दिलदार के लिए

ओ रब्बा कुच्छ कर्वडे
कोई ऐसा जतन बताडे
ओ रब्बा कुच्छ कर्वडे
कोई ऐसा जतन बताडे
मेरे यार से मुझे मिलादे
मेरे यार से मुझे मिलादे

मैने अंग अंग हो
मैने अंग अंग बनवाया
मेरे यार के लिए
दिल दीवानी का
डोला दिलदार के लिए

दिल दीवाने का
डोला दिलदार के लिए

जो बीट गया हैं
वो अब दौर ना आएगा
जो बीट गया हैं
वो अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिवा
तेरे कोई ओर ना आएगा
कोई और ना आएगा
जो बीट गया हैं
वो अब दौर ना आएगा
तू साथ ना दे मेरा
चलना मुझे आता ही
हर आग से वाकिफ़ हूँ
जलन मुझे आता हैं
ये जीवन का पुतला
जल भी जाए तो क्या
ये जीवन का पुतला
जल भी जाए तो क्या
ये मरने के लिए ऐसा
कोई दौर ना आएगा
जो बीट गया हैं
वो अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिवा
तेरे कोई और ना आएगा
कोई और ना आएगा
जो बीट गया है
वो अब दौर ना आएगा

थोड़े दिन की ज़िंदगानी
आती जाती है जवानी
थोड़े दिन की ज़िंदगानी
आती जाती हैं जवानी
कहीं उतार ना जाए पानी
कहीं उतार ना जाए पानी

यह राज़ अमर ने
यह राज़ अमर में
खोला मेरे यार के लिए
दिल दीवानी का
डोला दिलदार के लिए

दिल दीवाने का
डोला दिलदार के लिए
मैने रंगा बसंती हो ओ
मैने रंगा बसंती चोला
मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का
डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का
डोला दिलदार के लिए.