Ladki Badi Anjani Hai
Jatin-Lalit
6:22आह आह आह आह आह मेरा माहि बड़ा सोना है आजा आजा वे माही आजा सोने पेह दिल खोना है आजा आजा वे चन्ना आजा मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है मेरे यार सा दिलदार सा ना कोई होना है मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना हाथो के चूड़ी खनका दे मेहँदी का रंग खिला दे बिंदिया मेरी चमका दे बरसो की प्यास बुझा दे मेरा अंग अंग महका दे हाथो के चूड़ी खनका दे मनमीत के मुझे प्रीत के सपनो को सजाना है मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है मेरे यार सा दिलदार सा ना कोई होना है मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना जोगी कैसा रोग लगा पीड़ सही ना जाये रे जोगन बन मई भाई बाँवरी जोग बड़ा तडपायी रे आस लगाए नैन बिछाए तरस रहे है राहों में आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना दुरी सही ना अब्ब जाये पल पल जूदायी तड़पाये तन्हाई दर्द बढ़ाए तन मन्न में आग लगाए कोई जाके उसको समझाए दुरी सही ना अब्ब जाये अब्ब तोह मुझे महबूब की होंटो को भिगोना है मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है मेरे यार सा दिलदार सा ना कोई होना है मेरा माहि बड़ा सोना है सोने पेह दिल खोना है आजा आजा वे माहि आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना हा मेरा दिल कह रेहा है मैं सर से लेके पाव तक तेरे सर तक बदलती मोहब्बत के मेरा दिल कह राहा है मैं तेरे सुर बरसते होंठों की लाली को अपनी लबों की शबनमी शरारत हा मेरा दिल कह रेहा है तेरे पाजेट के झंकार पे तेरे बाहों की चंगर हार पे अपनी बैचनी की हालात मे हा मेरा दिल कह रेहा है तेरे उलझे केस सुमन इन आँखों के दायरों मे तेरा दुल्हन सा रूप निहार है इस महक की जमीन की सेज पे अपनी अरमानों की चाहत लिख दी मोहब्बत लिख दी मोहब्बत आजा आजा वे माहि आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे आजा आजा वे माही आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना