Mera Mahi Bada Sohna Hai

Mera Mahi Bada Sohna Hai

Anuradha Paudwal

Длительность: 6:23
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

आह आह आह आह आह

मेरा माहि बड़ा सोना है

आजा आजा वे माही आजा

सोने पेह दिल खोना है

आजा आजा वे चन्ना आजा

मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है
मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है
मेरे यार सा दिलदार सा
ना कोई होना है
मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है

आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे
आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना

हाथो के चूड़ी खनका दे
मेहँदी का रंग खिला दे
बिंदिया मेरी चमका दे
बरसो की प्यास बुझा दे
मेरा अंग अंग महका दे
हाथो के चूड़ी खनका दे
मनमीत के मुझे प्रीत के
सपनो को सजाना है
मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है
मेरे यार सा दिलदार सा
ना कोई होना है
मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है

आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे
आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा
आजा वे सजना

जोगी कैसा रोग लगा
पीड़ सही ना जाये रे
जोगन बन मई भाई बाँवरी
जोग बड़ा तडपायी रे
आस लगाए नैन बिछाए
तरस रहे है राहों में

आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे
आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना

दुरी सही ना अब्ब जाये
पल पल जूदायी तड़पाये
तन्हाई दर्द बढ़ाए
तन मन्न में आग लगाए
कोई जाके उसको समझाए
दुरी सही ना अब्ब जाये
अब्ब तोह मुझे महबूब की
होंटो को भिगोना है
मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है
मेरे यार सा दिलदार सा
ना कोई होना है
मेरा माहि बड़ा सोना है
सोने पेह दिल खोना है

आजा आजा वे माहि
आजा आजा वे चन्ना आजा
आजा वे सजना वे
आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना

हा मेरा दिल कह रेहा है
मैं सर से लेके पाव तक
तेरे सर तक बदलती मोहब्बत के
मेरा दिल कह राहा है
मैं तेरे सुर बरसते होंठों की लाली को
अपनी लबों की शबनमी शरारत
हा मेरा दिल कह रेहा है
तेरे पाजेट के झंकार पे
तेरे बाहों की चंगर हार पे
अपनी बैचनी की हालात मे
हा मेरा दिल कह रेहा है
तेरे उलझे केस सुमन
इन आँखों के दायरों मे
तेरा दुल्हन सा रूप निहार है
इस महक की जमीन की सेज पे
अपनी अरमानों की चाहत लिख दी
मोहब्बत लिख दी मोहब्बत

आजा आजा वे माहि
आजा आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना वे
आजा आजा वे माही आजा
आजा वे चन्ना आजा आजा वे सजना