Tu Kal Chala Jayega

Tu Kal Chala Jayega

Manhar Udhas, Mohammed Aziz

Альбом: Naam
Длительность: 6:08
Год: 1986
Скачать MP3

Текст песни

तेरे जाने की खुशी और दिल उदास है
दूर हम हुए तो क्या दिल तो दिल के पास है
तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू याद बहुत आएगा
तू याद बहुत आएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल बिछड़ जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल बिछड़ जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू मुझको भूल जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल चला जाएगा

तेरी याद को कहीं दूर छोड़ आउ मैं
तेरी याद को कहीं दूर छोड़ आउ मैं
इस कदर पीला मुझे तुझको भूल जाउ मैं
इस कदर पीला मुझे तुझको भूल जाउ मैं
तुझको भूल जाउ मैं
होश मगर आएगा तो मैं क्या करूँगा
अर्रे होश मगर आएगा तो मैं क्या करूँगा
तू याद बहुत आएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल चला जाएगा

तेरे जैसा कौन है और किसका नाम लूँ
तेरे जैसा कौन है और किसका नाम लूँ
ला मैं इसी बात पर और एक जाम लूँ
ला मैं इसी बात पर और एक जाम लूँ
और एक जाम लूँ
जाम छलक जाएगा तो मैं क्या करूँगा
जाम छलक जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू मुझको भूल जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल चला जाएगा

भूल जाना तू मुझे ज़िंदगी सवारना
भूल जाना तू मुझे ज़िंदगी ससवारना
याद ना करना मुझे हँस के दिन गुजारना
याद ना करना मुझे हँस के दिन गुजारना
हंस के दिन गुज़रना
तेरा गम रुलाएगा तो मैं क्या करूँगा
अर्रे तेरा गम रुलाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू याद बहुत आएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल चला जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू याद बहुत आएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल बिछड़ जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू मुझको भूल जाएगा तो मैं क्या करूँगा
तू कल चला जाएगा