Main Dhoondne Ko Zamaane Mein

Main Dhoondne Ko Zamaane Mein

Arijit Singh

Альбом: Heartless
Длительность: 4:23
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

आ हा आ आ हा
आ हा आ आ हा
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
पता चला के ग़लत लेके मैं पता निकला
पता चला के ग़लत लेके मैं पता निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
आ हा आ आ हा
आ हा आ आ हा

जिसके आने से मुक़म्मल हो गई थी ज़िन्दगी
दस्तके ख़ुशियों ने दी थी मिट गई थी हर कमी
क्यूँ बेवजह दी ये सज़ा
क्यूँ ख्वाब दे के वो ले गया
जियें जो हम लगे सितम
अज़ाब ऐसे वो दे गया
मैं ढूँढ़ने को उसके दिल में जो ख़ुदा निकला
मैं ढूँढ़ने को उसके दिल में जो ख़ुदा निकला
पता चला के ग़लत लेके मैं पता निकला
पता चला के ग़लत लेके मैं पता निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला

आ हा आ आ हा
ढूँढ़ता था एक पल में दिल जिसे ये सौ दफ़ा
है सुबह नाराज़ उस बिन रूठी शामें दिन खफा
वो आयें ना ले जाएँ ना
हाँ उसकी यादें जो यहाँ
ना रास्ता ना कुछ पता
मैं उसको ढूँढूगा अब कहाँ
मैं ढूँढ़ने जो कभी जीने की वज़ह निकला
मैं ढूँढ़ने जो कभी जीने की वज़ह निकला
पता चला के ग़लत लेके मैं पता निकला
पता चला के ग़लत लेके मैं पता निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
मैं ढूँढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला
ओ आ आ आ ओ ओ ओ आ हे हे