Main Hun Tu Ho

Main Hun Tu Ho

Arijit Singh

Длительность: 4:24
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

पलकें झुका के
तुम पास आये
फिर कैसे कोई
नैना मिलाये
दिल की कहानी
दिल ही छुपाये
मैं यह न जानू
क्यों न जानू
जब भी मैं सोचूं
वो तेरी बातें
क्यों थम सा जाए
ये सारा जहाँ
हर पल ये चाहूँ
तू पास आये
दूरी न हो कोई दरमियान
मैं हूँ और तू हो
और न हो कोई
आ प्यार बाँट ले ज़रा
कल ये पल हो नहीं

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

दिल की पलकें न झुकाना
धड़कनों को न बढ़ाना
दिल से दिल की बातें होने दो
राज़ कोई ना रहेगा
साज़ कोई ना बजेगा
गहरे पक्के नाते होने दो
मान लो थम गया
हवाओं का जो जोर था
जान लो रुक गया
तुफानो में जो जोर था
मैं हूँ और तू हो
और न हो कोई
आ प्यार बाँट ले ज़रा
कल ये पल हो नहीं

आसमां के सारे तारे
देख के ये तुझको सारे
देखते ही रह जाते है क्यूँ
बहती ये ठंडी हवायें
तुझको जब ये छू के जाये
फिर से छूने आती है ये क्यूँ
हर रास्ता तेरी राहों पे मुड़ने लगा
हर वास्ता तेरी साँसों से जुड़ने लगा
मैं हूँ तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बांट ले ज़रा
कल ये पल हो नही
ओ हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ हो