Phir Aur Kya Chahiye - Remix

Phir Aur Kya Chahiye - Remix

Arijit Singh

Длительность: 4:27
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

बदले तेरे माही
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर तो
किसे दुनिया चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए

सुन हनिए जिंद जानिए
सौ बार जनम लू
तो भी तू ही
हमदम हर दफ़ा चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए

तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा

हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नही है सूरज मेरा
हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नही है सूरज मेरा
ख्वाब रहे किस काम के मेरे
ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा
सुन हनिए जिंद जानिए
ज़ख़्मों को मेरे मरहम की जगह
बस तेरा छुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए

तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा
तू ही रे तू ही रे(हो)
तू ही रे नि हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नि हीरिए
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा
बदले तेरे माही(तू ही रे)
ला के जो कोई सारी
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा
दुनिया भी दे दे अगर
तो  किसे दुनिया चाहिए (तू मेरी मैं हू तेरा रांझा)
किसे दुनिया चाहिए