Dil Ke Paas (Unplugged)

Dil Ke Paas (Unplugged)

Armaan Malik

Альбом: Wajah Tum Ho
Скачать MP3

Текст песни

पल पल दिल के पास तुम रेहती हो
पल पल दिल के पास तुम रेहती हो
जीवन मीठी प्यास यह कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रेहती हो

हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हू
तेरी खुश्बू आती हैरेहती
एक मेहका मेहका सा
पैगाम लाती हे
मेरे दिल की धड़कन भी
तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास

कल तुझको देखा था
मैने अपने आँगन में
जैसे केह रहे थे तुम
मुझे बाँध लो बंधन में
यह कैसा रिश्ता है
यह कैसे सपने हैं
बेगाने होकर भी
क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रेहती हूँ
दर दर के केहती हूँ
पल पल दिल के पास तुम रेहते हो (तुम रेहती हो)
पल पल दिल के पास तुम रेहते  हो (तुम रेहती हो)