Bas Tujhse Pyaar Ho
Armaan Malik
पल पल दिल के पास तुम रेहती हो पल पल दिल के पास तुम रेहती हो जीवन मीठी प्यास यह कहती हो पल पल दिल के पास तुम रेहती हो हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए हर रात यादों की बारात ले आए मैं साँस लेता हू तेरी खुश्बू आती हैरेहती एक मेहका मेहका सा पैगाम लाती हे मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है पल पल दिल के पास कल तुझको देखा था मैने अपने आँगन में जैसे केह रहे थे तुम मुझे बाँध लो बंधन में यह कैसा रिश्ता है यह कैसे सपने हैं बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं मैं सोच में रेहती हूँ दर दर के केहती हूँ पल पल दिल के पास तुम रेहते हो (तुम रेहती हो) पल पल दिल के पास तुम रेहते हो (तुम रेहती हो)