Ho Pardesiya Album Rabba Rabba Remix

Ho Pardesiya Album Rabba Rabba Remix

Arnab Chakraborty

Длительность: 4:17
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

परदेसिया, ये सच है पिया

Yo, feel it

परदेसिया, ये सच है पिया

Uh-huh
Yeah
Common
Uh-huh

ओ, परदेसिया...
परदेसिया, ये सच है पिया
परदेसिया, ये सच है पिया
सब कहते हैं, मैंने तुझको दिल दे दिया
परदेसिया, ये सच है पिया
सब कहते हैं, मैंने तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ, "तूने मेरा दिल ले लिया"

Baby, give me the look I wanna have (yo, common)
Oh, don't you ever get out of my sight (girl)
I gotta feel the way holding you tight (uh-huh)
Oh, baby, you and me, forever ride (yeah)
Okay

फूलों में, कलियों में, गाँव की गलियों में
हम-दोनों बदनाम होने लगे हैं
नदिया किनारे पे, छत पे, चौबारे पे
हम मिलके हँसने-रोने लगे हैं

सुनके पिया, सुनके पिया धड़के जिया
सब कहते हैं, मैंने (okay) तुझको दिल दे दिया
परदेसिया, ये सच है पिया
सब कहते हैं, मैंने तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ, "तूने मेरा दिल ले लिया"

Common
Girl
Uh-huh
Yeah
ओ-हो, मुझको ये दिल दे दिया
Yeah

लोगों को कहने दो, कहते ही रहने दो
सच-झूठ हम क्यूँ सबको बताएँ
तू भी है मस्ती में, मैं भी हूँ मस्ती में
आ इस ख़ुशी में हम नाचें-गाएँ
किसको पता...
Hey, किसको पता, क्या किसने किया
सब कहते हैं, तूने मेरा दिल ले लिया
सब कहते हैं, तूने मेरा दिल ले लिया

परदेसिया, ये सच है पिया
सब कहते हैं, मैंने तुझको दिल दे दिया
मैं कहती हूँ, "तूने मेरा दिल ले लिया
मैं कहती हूँ, "तूने मेरा दिल ले लिया