Pyari Amaanat
Arpit Bala
3:09देखूं वक्त बदलते मै, ये दस गर्मियों में कंधे, छाती बढ़ गई है, जी रहा तू सपने क्यूँ झांकता मै? भटकता फिर भी तू सही से मै मांगता था मन्नतें, वो सपने जीना देख ले वो झूठा प्यार, झूठे गाने सुनने के बहाने छूटी job जिसका cheque सड़े इस जेब में क्यूँ कट गई call? जिसके बाद है जेजे चल दिए वो उनके शब्द कि तुम भी हम को भूल गए तो मै पूछता हूँ, तुझे बताता नही माँ से ही कहता हूँ कि तुझे पूछ ले कहीं कि क्या तू ठीक है? कि तेरी याद आ रही है क्या तू ठीक है? कि क्या मै याद भी नही? हाँ, मैने सुना तूने पीना छोड़ दिया तभी रोता नही क्यूंकी आँसू मांगते हैं पानी मैने देखा तेरे भाइयों ने मुँह फेर लिया करे किश्तों में भाईचारा, वो कसमों का व्यापारी अब मै तोल के महसूस करता दर्द, झूठा प्यार कल के खौफ, अंधी गाली के बदले मै गिनता note कि ये छाप छूटे पैरों की तो Nike दिखे boss A photogenic cost, to live a life without a fear of god 'til I die बड़ी जेब के वो खौफ लेके side हो गए भाई, अब मै कौन? किसको बदलूं मै पैसों के बदले कि ना बदले रंग मेरे भाई हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म इनको आवाज़ नी पसंद मेरी, ये शोर मचा रहे हैं मेरी घड़ी नी पची क्यूंकी ये वक्त बदल डाले कैसे जूतों को ये देख के मेरी चाल से जले हैं तभी scene पे मै मूतू लेके पैसों पे टेक मै मेरे वक्त से लड़ा, चुराके बाप की घड़ी और अब वो पूछते हैं मुझसे, "कैसे बाप से बनी?" क्यूंकी ये हाथ पे है मैल, घड़ी हाथ से बड़ी और झूलती है हाथ पे जैसे बाप की घड़ी तो मै पूछता हूँ, तुझे बताता नही माँ से ही कहता हूँ कि तुझे पूछ ले कहीं कि क्या तू ठीक है? कि तेरी याद आ रही है क्या तू ठीक है? कि क्या मै याद भी नही? तो मै पूछता हूँ, तुझे बताता नही माँ से ही कहता हूँ कि तुझे पूछ ले कहीं कि क्या तू ठीक है? कि तेरी याद आ रही है क्या तू ठीक है? कि क्या मै याद भी नही? तो सहला के मेरा सर, मुझसे पूछ के तो देख नही रोता तेरे सामने, तू मुड़ के तो देख तू झांक लियो मुझमें फिर चाहे मुझे बेच पर एक ना तो एक बार पूछ के तो देख क्या मै ठीक हूँ? या मै टूट सा गया हूँ? इन पागलों में बैठे-बैठे ऊब सा गया हूँ तू पूछ के तो देख किन झूठ पे पला हूँ वो भ्रम पाले कैसे मैने, खुशी से बता दूं तो क्या ठीक हूँ मै? क्यूंकी ठीक नही है कुछ हाँ, ठीक तेरे लिए शायद बाँट लेना दुख तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या ठीक हूँ मै? क्यूंकी ठीक नही है कुछ हाँ, ठीक तेरे लिए शायद बाँट लेना दुख तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या ठीक हूँ मै? क्यूंकी ठीक नही है कुछ हाँ, ठीक तेरे लिए शायद बाँट लेना दुख तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या ठीक हूँ मै? क्यूंकी ठीक नही है कुछ हाँ, ठीक तेरे लिए शायद बाँट लेना दुख तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है? तो क्या तू ठीक है?