Jahan Mein Aesa Kaun Hai
Asha Bhosle
2:45सितारे झिलमिला उठे सितारे झिलमिला उठे, चराग जगमगा उठे बस अब ना मुझ को टोकना बस अब ना मुझ को टोकना, न बढ़ के राह रोकना अगर मैं रुक गयी अभी, तो जा न पाऊँगी कभी यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं अभी नहीं अभी नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं