Ehsan Tera Hoga Mujh Par

Ehsan Tera Hoga Mujh Par

Mohammed Rafi

Длительность: 3:27
Год: 1957
Скачать MP3

Текст песни

एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

तुमने मुझको हंसना सिखाया
ओ ओ तुमने मुझको हंसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

चाहे बना दो चाहे मिटा दो
आ आ चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द ए मुहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर