Dekha Sahab O Sahab

Dekha Sahab O Sahab

Asha Bhosle

Альбом: Chor Sipahee
Длительность: 5:26
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

अजी सुना है तुम सबपे
अचा बनने को कहते हो
जो झूठे है तुम उन सबसे
सचा बनने को कहते है
देखा साहब ऐ साहब
देखा साहेब कहना आसान
कहना आसान
करना कितना मुश्किल है
मुश्किल है
जैसे हो जीना पड़ता है
पड़ता है
मारना कितना मुश्किल है
मुश्किल है
देखा साहेब हो साहेब
देखा साहेब कहना आसान
कहना आसान

इस महफ़िल इस गली में
हम थे गुले जिन्दा है
इस महफ़िल इस गली में
हम थे गुले जिन्दा है
आप मगर खुद आये
आप मगर खुद आये
राते उजड़ गयी बातें बिगड़ गयी
तो अभी इन बिगड़ी बातों का
बातों का बातो का
सवर्ण कितना मुश्किल है
मुश्किल है
देखा साहेब
ओ साहेब कहना आसान
कहना आसान

इक दिन इसी जुबान से
हम भी यही कहते थे
हम भी यही कहते थे
तुम भी यही कहते थे
इक दिन इसी जुबान से
हम भी यही कहते थे
के सच पे मरेंगे हम
आहें भरेंगे हम
के आये दोनों के हास्के
ये आहें भरना
आहें भरना कितना मुश्किल है
मुश्किल है
जैसे हो जीना पड़ता है
पड़ता है
मारना कितना मुश्किल है
मुश्किल है
देखा साहेब हो साहेब
देखा साहेब कहना आसान
कहना आसान