Hai Apna Dil To Aawara (Happy)
Hemant Kumar
4:22बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये देखिये वो काली काली बदलियाँ ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न ले कहीं चोरी चोरी आके शोख बिजलियाँ आपकी अदा चुरा न ले कहीं यूँ क़दम अकेले न आगे बढ़ाइये आपको हमारी कसम लौट आइये बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये देखिये गुलाब की वो डालियाँ बढ़के चूम ले न आप के क़दम देखिये गुलाब की वो डालियाँ बढ़के चूम ले न आप के क़दम खोए खोए भँवरे भी हैं बाग़ में कोई आपको बना न ले सनम बहकी बहकी नज़रों से खुद को बचाइये आपको हमारी कसम लौट आइये बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये ज़िन्दगी के रास्ते अजीब हैं इनमें इस तरह चला न कीजिये खैर है इसी में आपकी हुज़ूर अपना कोई साथी ढूँढ लीजिये सुनके दिल की बात ना मुस्कुराइये आपको हमारी कसम लौट आइये बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये बेक़रार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये