Dhal Gaya Din Ho Gayi Sham - Jhankar Beats

Dhal Gaya Din Ho Gayi Sham - Jhankar Beats

Asha Bhosle

Длительность: 4:02
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है
ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है

अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी जाना है
ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है
अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी जाना है
ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है

सितम मेरे दिल पे जो ढाए क़सम लगे उसको मेरी जो जाए
सितम मेरे दिल पे जो ढाए क़सम लगे उसको मेरी जो जाए

ना ऐसे देखो, मुझे ना टोको, ज़रा ये सोचो बुरा ज़माना है
ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है

गुज़ारी साथ हमने कई रातें न जाने कब ख़त्म होंगी तेरी बातें
गुज़ारी साथ हमने कई रातें न जाने कब ख़त्म होंगी तेरी बातें

अभी न जाना, कोई तराना, कोई फ़साना अभी सुनाना है
ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है

बनाते हो ये रोज़ ही बहाना ना जाने देगा आज तुमको ये दीवाना
बनाते हो ये रोज़ ही बहाना ना जाने देगा आज तुमको ये दीवाना

माना जी माना, तू है दीवाना, मेरा दीवाना बड़ा सयाना है
ढल गया दिन हो गई शाम, जाने दो जाना है

अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी जाना है
ढल गया दिन हो गई शाम