Geet Sunoge Huzoor (From "Rocky")

Geet Sunoge Huzoor (From "Rocky")

Asha Bhosle

Длительность: 3:12
Год: 1981
Скачать MP3

Текст песни

प्यार में मोहब्बत में
दिल जो टूट जाते है

प्यार में मोहब्बत में
दिल जो टूट जाते है
लोग ऐसी हालत में
मेरे पास आते है
मेरे दिल पे चोट लगे
तोह मैं कहा जाऊँ

गीत सुनोगे
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ

फूलों जैसी पलकों से
मैं यह काँटे चुनती हूं
फुलो जैसी पलकों से
मैं यह काँटे चुनती हूं
दर्द में हमदर्दी से
सबका हाल सुनती हूं
अपने दिल का हाल
मगर मैं किसे सुनाऊँ

गीत सुनोगे
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ

मिलाती हूँ शरीफों से
शर्म मुझे आती है

मिलाती हूँ शरीफों से
शर्म मुझे आती है
एक है तमन्ना जो दिल
में धड़क जाती है
इन शरीफों को मई कभी आईना दिखाऊँ

गीत सुनोगे
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ

प्यार में मोहब्बत में
दिल जो टूट जाते है
लोग ऐसी हालत में
मेरे पास आते है
मेरे दिल पे चोट लगे
तोह मैं कहा जाऊँ

गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर
या मैं ग़ज़ल गाऊँ