Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48प्यार में मोहब्बत में दिल जो टूट जाते है प्यार में मोहब्बत में दिल जो टूट जाते है लोग ऐसी हालत में मेरे पास आते है मेरे दिल पे चोट लगे तोह मैं कहा जाऊँ गीत सुनोगे गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ फूलों जैसी पलकों से मैं यह काँटे चुनती हूं फुलो जैसी पलकों से मैं यह काँटे चुनती हूं दर्द में हमदर्दी से सबका हाल सुनती हूं अपने दिल का हाल मगर मैं किसे सुनाऊँ गीत सुनोगे गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ मिलाती हूँ शरीफों से शर्म मुझे आती है मिलाती हूँ शरीफों से शर्म मुझे आती है एक है तमन्ना जो दिल में धड़क जाती है इन शरीफों को मई कभी आईना दिखाऊँ गीत सुनोगे गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ प्यार में मोहब्बत में दिल जो टूट जाते है लोग ऐसी हालत में मेरे पास आते है मेरे दिल पे चोट लगे तोह मैं कहा जाऊँ गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ गीत सुनोगे हुजूर या मैं ग़ज़ल गाऊँ