Haal Kaisa Hai Janab Ka

Haal Kaisa Hai Janab Ka

Asha Bhosle, Kishore Kumar

Длительность: 4:25
Год: 1955
Скачать MP3

Текст песни

हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आपका
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ
यूँ ही फिसल गए आ आ आ
हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आपका
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ
यूँ ही फिसल गए आ आ आ
यॉडलेय यूडलेय यूडलेय

बहकी बहकी चले है
पवन जो उड़े है तेरा आँचल
छोड़ो छोड़ो देखो देखो
गोरे गोरे काले काले बादल
बहकी बहकी चले है
पवन जो उड़े है तेरा आँचल
छोड़ो छोड़ो देखो देखो
गोरे गोरे काले काले बादल
कभी कुछ कहती है कभी कुछ कहती है
जरा नज़र को संभालना
आ आ हाल कैसा है जनाब का हाय
क्या ख़याल है आपका हाय
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ हम्म हम्म
यूँ ही फिसल गए आ आ आ

पगली पगली कभी तू ने (अ अ)
सोचा रस्ते में गए मिल क्यों
पगले पगले तेरी बातों बातों (अ अ))
में धड़कता है दिल क्यों
आहा पगली पगली कभी तू ने
सोचा रस्ते में गए मिल क्यों
पगले पगले तेरी बातों बातों
में धड़कता है दिल क्यों
कभी कुछ कहती है कभी कुछ कहती है
जरा नज़र को संभालना
आ आ हाल कैसा है जनाब का (हाय हाय)
क्या ख़याल है आपका
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ
यूँ ही फिसल गए आ आ आ
यॉडलेय यूडलेय यूडलेय

कहो जी कहो जी रोज तेरे
संग यूँ ही दिल बहलाए क्या
सुनो जी सुनो जी समझ
सको तो खुद समझो बताए क्या
कहो जी कहो जी रोज तेरे (अ अ)
संग यूँ ही दिल बहलाए क्या
सुनो जी आहा सुनो जी समझ
सको तो खुद समझो बताए क्या
कभी कुछ कहती है कभी कुछ कहती है
जरा नज़र को संभालना
हाय हाल कैसा है जनाब का
क्या ख़याल है आपका
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ
यूँ ही फिसल गए आ आ आ
हाल कैसा है जनाब का(हाल कैसा है जनाब का)
क्या ख़याल है आपका(क्या ख़याल है आपका)
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ(तुम तो मचल गएओ ओ ओ)
यूँ ही फिसल गए आ आ आ(यूँ ही फिसल गए आ आ आ)
हाल कैसा है जनाब का (यूडलेय)
क्या ख़याल है आपका (यूडलेय)
तुम तो मचल गए ओ ओ ओ (यूडलेय)
यूँ ही फिसल गए आ आ आ (यूडलेय)