O Meri Soni Meri Tamanna

O Meri Soni Meri Tamanna

Asha Bhosle, Kishore Kumar

Длительность: 4:31
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

हो मेरी सोनी मेरी तमन्ना झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई ग़लती जाने दो यार
आय लव यू आय लव यू
मेरी सोनी मेरी तमन्ना झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई ग़लती जाने दो यार
आय लव यू आय लव यू

आके मेरी आँखों मे तुम देखो
इन में हर एक अदा तुम्हारी है
कहने को ये दिल है मेरा लेकिन
धड़कन में सदा तुम्हारी है
तुमसे है चैन मेरा तुमसे है मेरा करार
ला ला ला ला आय लव यू आय लव यू
मेरे सोना मेरी तमन्ना झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवानी से हो गई ग़लती जाने दो यार
आय लव यू आय लव यू

तड़प के यूँ बहुत ना तड़पाओ
अच्छा बाबा चलो हम ही हारे
तुमने अगर दिल से मुझे चाहा
तुम भी तो हो सनम मुझे प्यारे
मेरे क़रीब आओ ज़रा सुन भी लो
दिल की पुकार
ला ला ला ला आय लव यू आय लव यू
मेरी सोनी मेरी तमन्ना झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई ग़लती जाने दो यार
ला ला ला ला आय लव  यू
आय लव यू
ला ला ला ला आय लव यू