Kitaben Bahut Si

Kitaben Bahut Si

Asha Bhosle

Длительность: 6:30
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है?
पढ़ा है, मेरी जाँ, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है

किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है?
पढ़ा है, मेरी जाँ, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है

उमंगें लिखी हैं, जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है
हो, उमंगें लिखी हैं, जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है

कहीं हाल-ए-दिल भी सुनाता है चेहरा
ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा
ये चेहरा हक़ीक़त में एक आईना है
बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है

किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है?
पढ़ा है, मेरी जाँ, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है

अगर हम कहें, "हम को उल्फ़त नहीं है"
कहोगी भी कैसे, "मोहब्बत नहीं है"?
अगर हम कहें, "हम को उल्फ़त नहीं है"
कहोगी भी कैसे, "मोहब्बत नहीं है"?

बड़े आए चेहरे पे ये मरने वाले
दिखावे का अहद-ए-वफ़ा करने वाले
दिखावा नहीं, प्यार की इंतिहा है
बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है

किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है?
पढ़ा है, मेरी जाँ, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या-क्या लिखा है