Sare Shaher Men Aap Sa Koi Nahin

Sare Shaher Men Aap Sa Koi Nahin

Asha Bhosle, Mohammed Rafi

Альбом: Bairaag
Длительность: 5:00
Год: 1976
Скачать MP3

Текст песни

सारे शहर में आप सा
कोई नहीं कोई नहीं सच
सारे शहर में आप सा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं

यही सोचकर रातभर मै
सोई नहीं सोई नहीं
सोई नहीं हा सोई नहीं
सोई नहीं सोई नहीं

सारे शहर में आहा
आप सा आहा कोई नहीं कोई नहीं

मेरा दिल जिसपे फ़िदा है
वह दिलबर वह महबुब हो तुम
मेरा दिल जिसपे फ़िदा है
वह दिलबर वह महबुब हो तुम

थोड़े से तुम हो झुठे
आदमी पर बहुत खूब हो तुम

ऐ हसीना बड़ी खूबसूरत हो तुम हाँ ह ह ह ह
ऐ हसीना बड़ी खूबसूरत हे तू
मुस्कराती हुयी कोई मूरत हे तू

मैं हो यहाँ और तुम हो वहाँ
ओ जाने जां खोये हो कहा
कोई तुम्हारी चीज़ तोह
खोयी नहीं खोयी नहीं

सारे शहर में आहा
आप सा आहा
कोई नहीं कोई नहीं

सारे शहर में आप सा (सारे शहर में आप सा)
कोई नहीं कोई नहीं ( कोई नहीं कोई नहीं)

तुमको मेरी वफ़ा पे
जाने क्या क्या गुमान हो रहे हैं
तुमको मेरी वफ़ा पे
जाने क्या क्या गुमान हो रहे हैं

कितना भी तुम छुपाओ
अफ़साने बया हो रहे हैं

इश्क करता हु आशिक मेरा नाम है
आह आशिक हाँ ह ह ह ह

इश्क करता हु आशिक मेरा नाम है
ऐश करना मेरी जन मेरा काम है

ऐसे भी हो तुम वैसे भी हो तुम
जैसे भी हो हमको शिकायत आप से
कोई नहीं कोई नहीं

सारे शहर में आहा
आप सा आहा
कोई नहीं कोई नहीं
कोई नहीं हा कोई नहीं
कोई नहीं कोई नहीं (कोई नहीं)

सारे शहर में (सारे शहर में)
आप सा आहा कोई नहीं कोई नहीं (आप सा आहा कोई नहीं कोई नहीं)

ला ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला ला )
ह्म ह्म ह्म ह्म ला ला ला ह्म ह्म (ह्म ह्म ह्म ह्म ला ला ला ह्म ह्म)