Aaya Maza Dildara

Aaya Maza Dildara

Ashok Khosla

Альбом: Ankush
Длительность: 6:39
Год: 1986
Скачать MP3

Текст песни

आया मज़ा दिलदारा
आया मज़ा दिलदारा
दिल हमारा, ना आवारा
ना नाकारा, ना बेचारा
बदली है राहे मंज़िल ने हमको
नजदीक आके अब है पुकारा
ओ क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
हो क्यू मेरे यारा, हा मेरा यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
आया मज़ा दिलदारा

अब ना किसी से झगड़ा करेंगे
अब ना कोई हम लफड़ा करेंगे
अब ना किसी से झगड़ा करेंगे
अब ना कोई हम लफड़ा करेंगे
कसम उठाली देंगे ना गाली
कोई नहीं अब दुश्मन हमारा आ
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
हो क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
आया मज़ा दिलदारा

अब समझे तबदीर से ही
तक़दीर बदल सकती है
हो सच्चाई से ख्वाबो की
तस्वीर बदल सकती है
राज ये हमने जान लिया है
जग से ना जीता खुद से जो हारा आ
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
हो क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
आया मजा दिलदारा

गर ऐसा रेहबर मिल जाए सबको
दुनिया तो क्या है पा ले वो रब को
गर ऐसा रेहबर मिल जाए सबको
दुनिया तो क्या है पा ले वो रब को
रब तो सभी के दिल में बसा है
सबको उसी रेहबर का सहारा आ
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
ओ क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
ओ आया मज़ा दिलदारा
आया मज़ा दिलदारा

दिल हमारा, ना आवारा
ना नाकारा, ना बेचारा
बदली है राहे मंज़िल ने हमको
नजदीक आके अब है पुकारा
ओ क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
हो क्यू मेरे यारा, हा मेरा यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
ओ क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा
क्यू मेरे यारा, हा मेरे यारा