Bolo Ji Kya Kahte Ho

Bolo Ji Kya Kahte Ho

Aziz Nazan

Альбом: Awara Ladki
Длительность: 6:31
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ
तुम्हारा दुनिया पे इज़हार-ए-हाल करती हूँ
जवाब देना मैं तुमसे सवाल करती हूँ
बोलो जी क्या कहते हो मैं खोलूँ मैं खोलूँ
मैं खोलूँ या खुलवा दूँ बोलो जी क्या कहते हो
बोलो जी क्या कहते हो मैं खोलूँ या खुलवा दूँ
प्राण जो देने हैं नज़रों से प्राण जो देने हैं नज़रों से
दुनिया को बतला दूँ खोलूँ या खुलवा दूँ
बोलो जी क्या कहते हो

आ आ आ
मुझको हक़ होगा तुमको भी मुझको हक़ होगा तुमको भी
तड़पा दूँ तरसा दूँ अरे तड़पा दूँ तरसा दूँ
राज़ के खुलने खुलवाने से हो हो राज़ के खुलने खुलवाने से
पहले तुम्हें समझा दूँ खोलूँ या खुलवा दूँ
बोलो जी क्या कहते हो

वो राज़ जो सीने में जो दिल बनके धड़कता है
शोला सा निगाहों में जो रह-रह के भड़कता है
ऐसे न देखो राज़ वो जाने न ज़माना
शोलों में सुलगे तुम्हारा दिल ये दीवाना
मैं जाती हूँ दिल जलों औक़ात तुम्हारी
पहचानती हूँ क्या है जात तुम्हारी
ज़िद पे आ जाऊँ तो दिन में
ज़िद पे आ जाऊँ तो दिन में तारे तुमको दिखा दूँ
खोलूँ या खुलवा दूँ बोलो जी क्या कहते हो

वो राज़ जिसको दिल में तुम छुपाए हुए
वो बात जिसको तुम होंठों पे लाए हुए हो
कोई राज़ जैसी बात तुम्हारी भी है सनम
जिसको छुपाए फिरते हैं बरसों से दिल में हम
ना मुस्कुराओ बात वो जाने न ज़माना
कह दे हमारे संग तुमको भी दीवाना
तुम क्या हो ये दुनिया जाने
हो हो ओ ओ तुम क्या हो ये दुनिया जाने कह दूँ तो दोहरा दूँ
खोलूँ या खुलवा दूँ बोलो जी क्या कहते हो

गुस्ताख़ हो तुम हुस्न के अंदाज़ क्या जानो
इस राज़ में क्या राज़ वो राज़ क्या जानो
आओ न धीरे से वो राज़ बता दो
शब्दों में जीने का नया अंदाज़ सिखा दो
जैसे कि ये चराग़ और चाँद सितारे
हैं सारे हमारे हुस्न के मोहताज सारे
वक़्त ठहर जाएगा रुख़ से
वक़्त ठहर जाएगा रुख़ से पर्दा मैं सरका दूँ
खोलूँ या खुलवा दूँ बोलो जी क्या कहते हो
तुसी अनजाने हो
तुम खुद से बेगाने हो
हम से सारी दुनिया है
दुनिया हम से फ़िदा है
भोले हो पर कातिल हो
तुम नादा हो गाफिल हो
हम को न जोश में लाओ
हम से न यू टकराओ
क्यों हम से तुम उलझे हो
तुम हमको क्या समझे हो
हम ने स्वरा नफ़ीता तुम्हारा
दीवाना यह एहसान मानो
हम ने तुम्हे दी है रंगत नजाकत
हसीनो की निशानों
शोदेई हो हरजाई हो
देदे हता मिलती हु हम
आ आ आ आ
गीत तुम्हारे जो गुलशन है
हो हो हो
गीत तुम्हारे जो गुलशन है
आओ में सुलझा दू
बोलो में सुलझा