Chadhta Sooraj

Chadhta Sooraj

Aziz Nazan Qawwal,Chorus

Длительность: 9:31
Год: 1969
Скачать MP3

Текст песни

हुए नामूवार् ओये
बेनिशान कैसे कैसे
ज़मीन खा गयी
नौजवान कैसे कैसे

आज जवानी पर इतरनेवाले
कल पक्थहताएगा
आज जवानी पर इतरनेवाले
कल पक्थहताएगा
आज जवानी पर इतरनेवाले
कल पक्थहताएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
ढाल जाएगा ढाल जाएगा
ढाल जाएगा ढाल जाएगा

टू यहा मुसाफिर हैं
यह सराह पानी हैं
चार रोज की मेहमान
तेरी ज़िंदगानी हैं
जान ज़मीन जर जेवर
कुच्छ ना साथ जाएगा
खाली हाथ आया हैं
खाली हाथ जाएगा
जान कर भी अंजना
बन रहा हैं दीवाने
अपनी उमरेफनी पर
टन रहा हैं दीवाने
इश्स कदर टू खोया
हैं इश्स जहाँ के मेले
टू खुदा को भुला हैं फस
के इश्स झमेले मे
आज तक यह देखा हैं
पानेवाला खोता हैं
ज़िंदगी को जो समझा
ज़िंदगी पे रोता हैं
मिटने वाली दुनिया का
ऐतबार करता हैं
क्या समझ के टू आख़िर
इस से प्यार करता हैं
अपनी अपनी फ़िकरो मई जो
भी हैं वो उलझा हैं
जो भी हैं वो उलझा हैं
ज़िंदगी हक़ीकत मई क्या
हैं कौन समझा हैं
क्या हैं कौन समझा हैं
आज समझले आज समझले
कल यह मौका हाथ
ना तेरे आएगा
ओ गफलत की नींद मई
सोने वेल धोका खाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
ढाल जाएगा ढाल जाएगा
ढाल जाएगा ढाल जाएगा

मौत ने जमाने को
यह समा दिख डाला
कैसे कैसे यूयेसेस घूम
को खाक मे मिला डाला
याद रख सिकंदर के
हौसले तो आली थे
जब गया था दुनिया से
दोनो हाथ खाली थे
अपना वो हलाकू हैं
और ना उसके साथी हैं
जुंग को छू वो पोरस हैं
और ना उसके हाथी हैं
कल जो टंके चलते थे
अपनी शनो शौकत पर
शम्मा तक नही जलती
आज उनकी पुरबत पर
अपना हो या आला हो
सबको लौट जाना हैं
अबको लौट जाना हैं
अब को लौट जाना हैं
मुफलिफो टाउंडर का
काबरा ही ठिकाना हैं
काबरा ही ठिकाना हैं
काबरा ही ठिकाना हैं
जैसी करनी
जैसी करनी जैसी वैसी
आज किया कल पाएगा
सिर को उठाकर चलने
वेल एक दिन ठोकर पाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
ढाल जाएगा ढाल जाएगा
ढाल जाएगा ढाल जाएगा

मौत सबको आनी हैं
कौन इससे च्छुटा हैं
टू फ़ना नही होगा यह
ख़याल झूठा हैं
सांस टूटते ही सब
रिश्ते टूट जाएँगे
बाप मा बेहन बीवी
बच्चे च्छुत जाएँगे
तेरे जीतने हैं भाई
वक़्त का चलन देंगे
च्चीं कर तेरी दौलत
दो ही गाज कफ़न देंगे
जिनको अपना कहता हैं
कब यह तेरे साथी हैं
काबरा हैं तेरी मंज़िल
और यह बरती हैं
लेक काबरा मई तुझको
उरदा पाक डालेंगे
अपने हाथो से तेरे
मूह पे खाक डालेंगे
तेरी सारी उलफत को
खाक मे मिला देंगे
तेरे चाहनेवाले कल
तुझे भुला देंगे
इसलिए यह कहता हू
खूब सोच ले दिल मे
क्यों फसाए बैठा हैं
जान अपनी मुश्किल मे
कर गुनाहो से तौबा
आके बात संभाल जाए
आके बात संभाल जाए
दूं का क्या भरोसा
हैं जेनी कब निकल जाए
हैं जेनी कब निकल जाए
मुट्ही बाँध के आनेवाले
मुट्ही बाँध के आनेवाले
हाथ पसारे जाएगा
धन दौलत जागीर से
तूने क्या पाया क्या पाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे
ढलता हैं ढाल जाएगा