Do Ghoont Pila De Sakia

Do Ghoont Pila De Sakia

Bappi Lahiri & Narendra Chanchal

Длительность: 7:55
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मेरी इल्तज़ा ए साक़ी
तू पीला नज़र मिला के
मेरी प्यास बढ़ गयी है
तेरी अंजुमन में आके

आँखों की सारी मस्तियाँ
आँखों की सारी मस्तियाँ
नैन में मेरी निचोड़ दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया
तुझे घबराके तेरे नाम से पुकारा है
साक़िया शराब मेरे जीने का सहारा है
हो दो घूंट पिला दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया

ऐसी मैं पिला दे साकी
होश हवास उड़ा दे
ऐसी मैं पिला दे साकी
होश हवास उड़ा दे
शोलो में ढलने से पहले
मेरी प्यास बुझा दे
पैमाना जो खाली न हो
पैमाना जो खाली न हो
खोब से मुझे पिला दे
पीना हो जिसकी ज़िन्दगी
पीना हो जिसकी ज़िन्दगी
कैसी वह पीना छोड़ दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया

जिसकी तमन्ना तू हो जिसका तू ख्वाब हो
वल्लाह वल्लाह वल्लाह हो
कैसे न दीवाना बने कैसे न खराब हो
तौबा तौबा तौबा
तेरे रंगीन शबाब ने लूटा
शबनमी से गुलाब ने लूटा
साक़िया तेरी मस्त आँखों की
छलकी छलकी शराब ने लूटा
जिसकी तमन्ना तू हो जिसका तू ख्वाब हो
वल्लाह वल्लाह वल्लाह हो
कैसे न दीवाना बने कैसे न खराब हो
तौबा तौबा तौबा
अपने करम का जानेमन
हो अपने करम का जानेमन
रुख तू इधर भी मोड़ दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया

मेरे सारे ज़ख्मो की
बस यहीं दवा है साक़ी
मेरे सारे ज़ख्मो की
बस यहीं दवा है साक़ी
जाम ज़रा तरसा के देना
तेरी अड्डा है साकी
हो हाथ से तेरे पीने में
हो हाथ से तेरे पीने में
कुछ और मज़ा है साकी
ऐसी भी क्या है बेरुख़ी
ऐसी भी क्या है बेरुख़ी
यूँ भी न दिल को तोड़ दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
तुझे घबराके तेरे नाम से पुकारा है
साक़िया शराब मेरे जीने का सहारा है
आँखों की सारी मस्तियाँ
आँखों की सारी मस्तियाँ
नैन में मेरी निचोड़ दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया
बाकी मेरे दे रोड दे
दो घूंट पिला दे साकिया.