Bahon Mein Bottle

Bahon Mein Bottle

Kishore Kumar

Альбом: Prem Pratigya
Длительность: 7:05
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

हाँय हां आ
ख़ुशी हज़ार सही ग़म जुदा नहीं होता
ग़रीब कितनी भी पीली नशा नहीं होता

बाँहों में बोतल
बाँहों में बोतल बोतल में दारू
दारू में मेरी नशा
एक बार जिसने थोड़ी सी पी ली
बेहोश वो हो गया
एक बार जिसने थोड़ी सी पी ली
बेहोश वो हो गया

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

दो एक घूँट से क्या होगा
है प्यास समंदर पीने की
आग पीयेंगे तब तो बुझेगी
आग हमारे सीने की

हम अलबेले
हम अलबेले शोलों से खेलें
तेरी तो हस्ती है क्या
होश उड़ा दे हमारे अभी तक
पैदा ना ऐसा हुआ
अरे होश उड़ा दे हमारे अभी तक
पैदा ना ऐसा हुआ

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

या या या या या या हाँ
या या या या या या

रंग भी उतरे नशा भी उतरे
चढ़ के उतर जाए दरिया आ आ
रंग भी उतरे नशा भी उतरे
चढ़ के उतर जाए दरिया
मेरे प्यार की ऐसी है दारु
चढ़ के ना उतरे रसिया
हो सारी उम्र तुम पीछे फिरोगे
पी के तो देखो ज़रा

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

हम अलबेले शोलों से खेलें
तेरी तो हस्ती है क्या
अरे होश उड़ा दे हमारे अभी तक
पैदा ना ऐसा हुआ

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

या या या या या या हाँ
या या या या या या

गैरों की होगी वहां क्या जरूरत
मस्ती खुद की जहाँ है
गैरों की होगी वहां क्या जरूरत
मस्ती खुद की जहाँ है
अपनी जवानी का जितना नशा मुझको
दारू में उतना कहाँ है
हम पे हमारा चलता नहीं ज़ोर
जादू ना अपना चला

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

बाँहों में बोतल बोतल में दारू
दारू में मेरी नशा
एक बार जिसने थोड़ी सी पी ली
बेहोश वो हो गया

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम

शराबों में तुम हो प्यालों में तुम
हो ख्वाबों में तुम खयालों में तुम
के क़दमों पे हम बिछे ही रहे
मगर हमसे तुम खींचे ही रहे

तू छोड़ दे मेरा रास्ता
है मुझसे तेरा क्या वास्ता
ना बेहकूंगा मैं दिखा ले आदा
गिरूंगा ना मैं चाहे बिजली गिरा

झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम
झूम झूम झूम झूम झूम