Mera Jeevan Kora Kagaz
Bhadrayu Baxi
2:29हम्म हम्म हम्म हम्म चलती रहे ज़िन्दगी तुम भी चलो हम भी चले चलती रहे ज़िन्दगी तुम भी चलो हम भी चले चलती रहे ज़िन्दगी न ज़मीन मंज़िल न आसमान ज़िन्दगी है ज़िन्दगी तुम भी चलो हम भी चले चलती रहे ज़िन्दगी पीछे देखे न कभी मुड़के राहों में हो झूमे मेरा दिल तुम्हे लेके बाहों में धड़कनो की जुबान नित कहे दास्ताँ प्यार की झिलमिल छाओं में पलती रहे ज़िन्दगी तुम भी चलो हम भी चले चलती रहे ज़िन्दगी\ बहते चले हम मस्ती के धारों में हो गूँजे यही धुन सदा दिल के तारों में अब रुके न कहीं प्यार का कारवा नित नयी रूत के रंग में ढलती रहे ज़िन्दगी तुम भी चलो हम भी चले चलती रहे ज़िन्दगी न ज़मीन मंज़िल न आसमान ज़िन्दगी है ज़िन्दगी तुम भी चलो हम भी चले चलती रहे ज़िन्दगी