Kabhie Kisi Ko Muqammal Jahan (Ahista Ahista / Soundtrack Version)
Bhupinder Singh
5:20अब कहाँ प्यार में पाकीज़गी का नामो निशान जिस्म की भूख है और इस के सिवा कुच्छ भी नही अब कहाँ प्यार में पाकीज़गी का नामो निशान जिस्म की भूख है और इस के सिवा कुच्छ भी नही अब कहाँ प्यार में वो सदी बीत चुकी वो सदी बीत चुकी जिसमें थे लैला मजनू आज तो सिर्फ़ है दुनिया में दिखावे का जुनून और फिर ढूँढते फिरते है मोहब्बत का सुकून और फिर ढूँढते फिरते है मोहब्बत का सुकून इन इरादों में गुनाहो को सिवा कुच्छ भी नही जिस्म की भूख है और इस के सिवा कुच्छ भी नही अब कहाँ प्यार में पाकीज़गी का नामो निशान जिस्म की भूख है और इस के सिवा कुच्छ भी नही अब कहाँ प्यार में ज़ुल्म होता है अंधेरों में हवस कल की है ज़ुल्म होता है अंधेरों में हवस कल की है जिसमें ताक़त है यहाँ उसकी सदा चलती है जिसमें ताक़त है यहाँ उसकी सदा चलती है ज़ख़्म ताज़ा है मगर फिर भी च्छुरी चलती है मर्ज़ कुच्छ ऐसे भी है जिन की दवा कुच्छ भी नही जिस्म की भूख है और इस के सिवा कुच्छ भी नही अब कहाँ प्यार में पाकीज़गी का नामो निशान जिस्म की भूख है और इस के सिवा कुच्छ भी नही