Kabhie Kisi Ko Muqammal Jahan (Ahista Ahista / Soundtrack Version)
Bhupinder Singh
5:20यह कैसा आए निखरते बादलो तुम पर शबाब आया कोई ईमान खो बैठा कोई ईमान ने आया फरिश्तो की इबादत से बताओ दुश्मनी क्यूँ है किसी के वास्ते कोई तड़प कर जान दे आया दिल की हालत को कोई क्या जाने दिल की हालत को कोई क्या जाने या तो हम जाने या खुदा जाने दिल की हालत को कोई क्या जाने सुबह के साथ है हसी किरने रात सज जाए चाँद तारों से सुबह के साथ है हसी किरने रात सज जाए चाँद तारों से एक हम है के क्या मुक़द्दर है एक हम है के क्या मुक़द्दर है कोई रिश्ता नही बहारों से काश दे दे हाए काश दे दे सुकून वीराने या तो हम जाने या खुदा जाने दिल की हालत को कोई क्या जाने क्या सितम है के मोतियाँ बूंदे कच्चे ज़ख़्मो को गुदगुदाती है क्या सितम है के मोतियाँ बूंदे कच्चे ज़ख़्मो को गुदगुदाती है इन घटाओ क्या करें कोई जो सदा खून ही रूलाती है अब कहाँ जायें हाए अब कहाँ जायें जी को बहलाने या तो हम जाने या खुदा जाने दिल की हालत को कोई क्या जाने या तो हम जाने या खुदा जाने दिल की हालत को कोई क्या जाने