Dil Ki Haalat Ko Koi Kya Jaane

Dil Ki Haalat Ko Koi Kya Jaane

Bhupinder Singh

Альбом: Wadiyan
Длительность: 5:48
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

यह कैसा आए निखरते बादलो
तुम पर शबाब आया
कोई ईमान खो बैठा
कोई ईमान ने आया
फरिश्तो की इबादत से बताओ
दुश्मनी क्यूँ है
किसी के वास्ते कोई
तड़प कर जान दे आया
दिल की हालत को कोई क्या जाने
दिल की हालत को कोई क्या जाने
या तो हम जाने या खुदा जाने
दिल की हालत को कोई क्या जाने

सुबह के साथ है हसी किरने
रात सज जाए चाँद तारों से
सुबह के साथ है हसी किरने
रात सज जाए चाँद तारों से
एक हम है के क्या मुक़द्दर है
एक हम है के क्या मुक़द्दर है
कोई रिश्ता नही बहारों से
काश दे दे हाए
काश दे दे सुकून वीराने
या तो हम जाने या खुदा जाने
दिल की हालत को कोई क्या जाने

क्या सितम है के मोतियाँ बूंदे
कच्चे ज़ख़्मो को गुदगुदाती है
क्या सितम है के मोतियाँ बूंदे
कच्चे ज़ख़्मो को गुदगुदाती है
इन घटाओ क्या करें कोई
जो सदा खून ही रूलाती है
अब कहाँ जायें हाए
अब कहाँ जायें जी को बहलाने
या तो हम जाने या खुदा जाने
दिल की हालत को कोई क्या जाने
या तो हम जाने या खुदा जाने
दिल की हालत को कोई क्या जाने