Chali Bhi Aao Woh Hai Kabra Paani

Chali Bhi Aao Woh Hai Kabra Paani

Chitra Singh

Альбом: Emotion
Длительность: 4:43
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

चले भी आओ वो है कब्र-ए-'फ़ानी' देखते जाओ
चले भी आओ वो है कब्र-ए-'फ़ानी' देखते जाओ
तुम अपने मरने वाले की निशानी देखते जाओ

अभी क्या है किसी दिन ख़ूँ रुलायेगी ये ख़ामोशी
अभी क्या है किसी दिन ख़ूँ रुलायेगी ये ख़ामोशी
ज़ुबान-ए-हाल की जादू बयानी देखते जाओ
तुम अपने मरने वाले की निशानी देखते जाओ

ग़रूर-ए-हुस्न का सदक़ा कोई जाता है दुनिया से
ग़रूर-ए-हुस्न का सदक़ा कोई जाता है दुनिया से
किसी की ख़ाक में मिलती जवानी देखते जाओ
तुम अपने मरने वाले की निशानी देखते जाओ

सुने जाते न थे तुम से मेरे दिन रात के शिकवे
सुने जाते न थे तुम से मेरे दिन रात के शिकवे
कफ़न सरकाओ मेरी बे-ज़ुबानी देखते जाओ
तुम अपने मरने वाले की निशानी देखते जाओ