Mujhse Milne Ke Woh Karta Tha Bahane

Mujhse Milne Ke Woh Karta Tha Bahane

Chitra Singh

Альбом: Emotion
Длительность: 4:02
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

मुझसे मिलने के वो करता था बहाने कितने
मुझसे मिलने के वो करता था बहाने कितने
अब गुज़ारेगा मेरे साथ ज़माने कितने
मुझसे मिलने के वो करता था बहाने कितने

मैं गिरा था तो बहुत लोग रुके थे लेकिन
सोचता हूँ मुझे आए थे उठाने कितने
अब गुज़ारेगा मेरे साथ ज़माने कितने

जिस तरह मैंने तुझे अपना बना रखा है
जिस तरह मैंने तुझे अपना बना रखा है
सोचते होंगे यही बात न जाने कितने
अब गुज़ारेगा मेरे साथ ज़माने कितने

तुम नया ज़ख़्म लगाओ तुम्हें इस से क्या है
भरने वाले हैं अभी ज़ख़्म पुराने कितने
अब गुज़ारेगा मेरे साथ ज़माने कितने
मुझसे मिलने के वो करता था बहाने कितने