Angu Vaana Konilu (From "Arm")
Dhibu Ninan Thomas
4:09बादलों की ओट से चांद छुपके झांकता अंगियारी है तापता सीली रात की वक्त के तालाब से एक लम्हा लापता कछुए जैसा रेंगता बीती बात थी आगे कहानी सुनो पहले तुम ये दो पहेली बुनो अलसाई पलकों से तुम नींद के जादुई बीड़े चुनो जैसा है वैसा नहीं सब कुछ वैसा है जैसा नहीं ख्वाबों की नगरी में जाने को लगता रुपया नहीं सुन ले प्यारे मेरे दुलारे सपनों की मेरी कुंजी तुम हो तुम हो मेरे दुनिया से न्यारे रोशन सहारे कुंजी भी तुम हो तुम हो हम्म हम्म हम्म तुम हो तुम हो हम्म हम्म हम्म तुम हो तुम हो आ आ आ वीरों की ये राह है जिसपे तू निकल पड़ा जीत पे नजरें गड़ा चलते रहना तू आ आ आ कांटे होंगे पांवों में सरना होगी छांव रे फिर भी बनके नदियों सा बहते रहना तू आकाश से पूछ ले तारे सब नक्शे बना देंगे हो दम भर के तू देख ले टुकड़े पर्वत भी हट जाएं हो गिरना संभल ना रे तू राही रे पल भर भी थम ना ना तू कोशिशें करने से ही मंजिलें कदमों में लाएगा तू सुन ले प्यारे मेरे दुलारे सपनों की मेरी कुंजी तुम हो तुम हो मेरे दुनिया से न्यारे रोशन सहारे कुंजी भी तुम हो तुम हो जागो रे जागो रे है वक्त तेरा जागो रे जागो रे जागो रे वक्त तेरा है जागो रे