Tum Ho (From "Arm")

Tum Ho (From "Arm")

Dhibu Ninan Thomas

Альбом: Tum Ho (From "Arm")
Длительность: 4:09
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

बादलों की ओट से चांद छुपके झांकता
अंगियारी है तापता सीली रात की

वक्त के तालाब से एक लम्हा लापता
कछुए जैसा रेंगता बीती बात थी
आगे कहानी सुनो पहले तुम ये दो पहेली बुनो
अलसाई पलकों से तुम नींद के जादुई बीड़े चुनो
जैसा है वैसा नहीं सब कुछ वैसा है जैसा नहीं
ख्वाबों की नगरी में जाने को लगता रुपया नहीं
सुन ले प्यारे मेरे दुलारे सपनों की मेरी कुंजी
तुम हो तुम हो
मेरे दुनिया से न्यारे रोशन सहारे
कुंजी भी तुम हो तुम हो

हम्म हम्म हम्म
तुम हो तुम हो
हम्म हम्म हम्म
तुम हो तुम हो

आ आ आ

वीरों की ये राह है जिसपे तू निकल पड़ा
जीत पे नजरें गड़ा चलते रहना तू

आ आ आ

कांटे होंगे पांवों में सरना होगी छांव रे
फिर भी बनके नदियों सा बहते रहना तू
आकाश से पूछ ले तारे सब नक्शे बना देंगे हो
दम भर के तू देख ले टुकड़े पर्वत भी हट जाएं हो
गिरना संभल ना रे तू राही रे पल भर भी थम ना ना तू
कोशिशें करने से ही मंजिलें कदमों में लाएगा तू
सुन ले प्यारे मेरे दुलारे सपनों की मेरी कुंजी
तुम हो तुम हो
मेरे दुनिया से न्यारे रोशन सहारे
कुंजी भी तुम हो तुम हो

जागो रे जागो रे
है वक्त तेरा जागो रे
जागो रे जागो रे
वक्त तेरा है जागो रे