Water
Diljit Dosanjh, Mixsingh, & Raj Ranjodh
3:17दम दम उड़ती है दुआ दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के मेरा दिल फ़क़ीर हो गया… चल दिया वह तेरे धाम पे दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के (आ आ आ आ आ आ आ) आँखें किताबी तू खोले तोह पढ़ लूँ काजल सी लिक्खी छापी कहानिया तेरी मेरे सैय्यन बातें बताशों सी जुबां पे रख दूँ हलके से पिघ्लेंगी बोले तू चख लूँ मैं सइयां दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के मेरा दिल फ़क़ीर हो गया.. आए मेरा दिल फ़क़ीर हो गया चल दिया वह तेरे धाम पे दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के सैयां वे तेरी बातें पूँजी सी मैंने बटोरियाँ वे अरमानो की मैंने भर भर के रख ली कटोरियाँ वे दम दम उड़ती है दुआ सौ पंख लगा तेरे नाम के तेरे रंग रंग हे ये आसमान