Jiska Mujhe Tha Intezar - Jhankar Beats
Dj Harshit Shah
4:21ओ ओ ओ ओ ओ ओ आ मेरे हमजोली आ, खेलें आँख मिचोली आ गलियों में चौबारों में, बागों में बहारों में हो ओ मैं ढूँढूँ तू छुप जा आ मेरे हमजोली आ, खेलें आँख मिचोली आ गलियों में चौबारों में, बागों में बहारों में हो मैं ढूँढूँ तू छुप जा मैं आऊं ना ना मैं आऊं ना ना ना आऊं ना मैं आऊं आजा पीपल के ऊपर जा बैठा, छुप के मेरा साथी धक से लेकिन धड़क गया दिल, गिर गयी हाथ से लाठी ओ पकड़ा गया ओ पकड़ा गया मैं आऊं ना ना मैं आऊं ना ना ना आऊं ना मैं आऊं आजा पनघट के पीछे जा बैठी, ओ छुप के मेरी सजनिया झन से लेकिन अनजाने में, झनक गयी पैंजनिया ओ पकड़ी गयी ओ पकड़ी गयी आ मेरे हमजोली आ, खेलें आँख मिचोली आ गलियों में चौबारों में, बागों में बहारों में हो मैं ढूँढूँ तू छुप जा मैं आऊं ना ना मैं आऊं ना ना ना आऊं ना मैं आऊं आजा ओ मेरे नैनों से तू छुप सकता है, ओ मेरे रसिया लेकिन मेरे मन से छुपना मुश्किल है, मेरे मनबसिया ऐ पकड़ा गया ओ पकड़ा गया मैं आऊं ना ना मैं आऊं ना ना ना आऊं ना मैं आऊं आजा काहे लुकछुप के खेल में छेड़े तू, प्रेम की बतिया देख तमाशा देख रही हैं, सारे शहर की अँखियाँ ऐ पकड़ी गयी ओ पकड़ी गयी आ मेरे हमजोली आ, खेलें आँख मिचोली आ गलियों में चौबारों में, बागों में बहारों में हो मैं ढूँढूँ तू छुप जा आ मेरे हमजोली आ, खेलें आँख मिचोली आ गलियों में चौबारों में, बागों में बहारों में हो मैं ढूँढूँ तू छुप जा मैं ढूँढूँ तू छुप जा मैं ढूँढूँ तू छुप जा