Chala Bhi Aa Aaja Rasiya

Chala Bhi Aa Aaja Rasiya

Vipin Sachdeva & Sadhana Sargam

Длительность: 4:29
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

चला भी आ हो आजा रसिया
जाने वाले आजा तेरी याद सताए
आवों का करूँ ना कहीं टूट ना जाए
जाने वाले आजा तेरी याद सताए
आवों का करूँ ना कहीं टूट ना जाए
चला भी आ हो आजा रसिया
जाने वाले आजा मेरी याद सताए
आवों का करूँ ना कहीं टूट ना जाए

मुरझा चले अरमान सारे
धुंधला करे ऐसा दिल कुचले नज़ारे
डर से जियूं कि तुमके सहारे
डर से भी गायब तुझको सताए दे झरकर पुकारे
चला भी आ हो आजा रसिया
दिन तो गया मेरा कहीं जान न जाए
जाने वाले आजा तेरी याद सताए चला भी आ

हो हो

मेरी लगन को कहा तूने जाना
तेरे लिए तो मेरा दिल है दीवाना
हर सांस मेरी तेरा ही तराना
ये जिंदगानी चाहे तेरी कहानी है
तेरा फसाना तेरा मेरा हो वो है रिश्ता के टूटे जो बलाएं भी
तो टूट न पाए
टूटे जो बलाएं भी तो टूट न पाए
टूटे जो बलाएं भी तो टूट न पाए
टूटे जो बलाएं भी तो टूट न पाए