Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge
Dr Rakesh Mittal
4:33बेक़रार दिल तू गाये जा खुशियों से भरे वो तराने जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेक़रार दिल तू गाये जा खुशियों से भरे वो तराने जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेक़रार दिल तू गाये जा राग हो कोई मिलन का सुख से भरी सरगम का युग युग के बंधन का साथ हो लाखो जनम का ऐसे ही बहारे गाती रहे और सजते रहे वीराने जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेक़रार दिल तू गाये जा दर्द में डूबी धुन हो सीने में इक सुलगन हो साँसों में हलकि चुभन हो सहमी हुई धड़कन हो दोहराते रहें बस गीत नये दुनिया से रहे बेगाने जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेक़रार दिल तू गाये जा खुशियों से भरे वो तराने जिन्हे सुन के दुनिया झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेक़रार दिल तू गाये जा