Tere Bin Nahin Lagda (Feat. Nusrat Fateh Ali Khan)
Partners In Rhyme
5:43चाँदनी रातें, चाँदनी रातें चाँदनी रातें, चाँदनी रातें सब जग सोये, हम जागे तारों से करें बातें ओ, चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातें चाँदनी रातें, चाँदनी रातें तकते तकते टूटी जाये आस पिया न आये रे, तकते तकते शाम सवेरे दर्द अनोखे उठें जिया घबराये रे, शाम सवेरे रातों ने मेरी नींद लूट ली रातों ने मेरी नींद लूट ली दिन के चैन चुराये दुखिया आँखें ढूँढ रही हैं वोही प्यार की घाते चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातें चाँदनी रातें, चाँदनी रातें पिछली रात में हम उठ -उठ के चुपके चुपके रोये रे, पिछली रात में सुख की नींद में मीत हमारे देश पराये सोये रे, सुख की नींद में दिल की धड़कनें तुझे पुकारें दिल की धड़कनें तुझे पुकारें आजा बालम आई बहारें बैठ के तनहाई में कर ले सुख-दुख की दो बातें चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातें चाँदनी रातें, चाँदनी रातें सब जग सोये, हम जागे तारों से करे बातें ओ, चाँदनी रातें, ओ, चाँदनी रातें चाँदनी रातें, चाँदनी रातें