Naam - E - Wafa

Naam - E - Wafa

Farhan Saeed

Альбом: Creature 3D
Длительность: 5:15
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

नाम ए वफ़ा मतलब के लिए अब
लेते हैं क्यों सभी

नाम ए वफ़ा मतलब के लिए अब
लेते हैं क्यों सभी
दर्द जो सीने में उठता है
नहीं समझा यहां कोई
तो रहने दे इस दर्द में ज़िंदा
मैं तन्हा ही सही
की दिल से ये भी देंगे भुला
तुझको जाना कभी

रहने दे इस दर्द में ज़िंदा
मैं तन्हा ही सही
दिल से ये भी देंगे भुला
तुझको जाना कभी
तेरी जुदाई में मरने से
इस दर्द में जीना भला

नाम ए वफ़ा मतलब के लिए
अब लेते हैं क्यों सभी
दर्द जो सीने में उठता है
नहीं समझा यहां कोई

तो रहने दे इस दर्द में ज़िंदा
मैं तन्हा ही सही
के दिल से ये भी देंगे भुला
तुझको जाना कभी

ख़्वाब को टूट जाने दो
है यही नसीब में हाँ
साथ को छूट जाने दो
तक़लीफ बड़ी हो तो क्या
सहने दे मुझे सहने दे
इस ग़म को ये है इल्तेज़ा
तेरी वफ़ा जो थी सिरहाने
तो आराम मिला मुझे
तेरा दिया तूने माँगा वापस
तो क्या ग़लत इसमें
तो रहने दे इस दर्द में ज़िंदा
मैं तन्हा ही सही
के दिल से ये भी देंगे भुला
तुझको जाना कभी

तेरी जुदाई में मरने से
इस दर्द में जीना भला

नाम ए वफ़ा मतलब के लिए अब
लेते हैं क्यों सभी
दर्द जो सीने में उठता है
नहीं समझा यहां कोई

तो रहने दे इस दर्द में ज़िंदा
मैं तन्हा ही सही
की दिल से ये भी देंगे भुला
तुझको जाना कभी
औ औ औ औ औ औ औ
औ औ औ औ औ औ औ