Chupke Chupke Raat Din Aansoon Bahanayaad Hai
Ghulam Ali
7:46दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने ना दिया जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया इस का रोना नही क्यों तुम ने किया दिल बर्बाद इस का घाम है के बहुत दायर में बर्बाद किया हम को किस के घूम ने मारा ये कहानी फिर सही किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही लील के लूटने का सबब पूच्छो ना सबके सामने नाम आएगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही नफ़रातों के तीर खाकर दोस्तों के शहर मैं हम ने किस किस को पुकारा ये कहना फिर सही क्या बताएँ प्यार की बाज़ी वफ़ा की राह में कौन जीटा कौन हारा ये कहानी फिर सही