Chitthi Aai Hai - Jhankar Beats

Chitthi Aai Hai - Jhankar Beats

Gulshan Jhankar Studio

Длительность: 7:13
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है

बड़े दिनों के बाद
हम बेवतनो  को याद
बड़े दिनों के बाद
हम बेवतनो  को याद
वतन की मिट्टी आई है

चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है

उपर मेरा नाम लिखा है
अंदर यह पैगाम लिखा है
ओह परदेस को जाने वेल
लौट के फिर ना आने वेल
सात समुंदर पार गया तू
हुमको ज़िंदा मार गया तू खून के रिश्ते तोड़ गया तू
आँख में आँसू छ्चोड़ गया तू
कम खाते हैं, कम सोते हैं
बोहट ज़्यादा हम रोते हैं
चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है

सूनी हो गयी शहर की गलियाँ
काँटे बन गयी बाग की कलियाँ
कहते हैं सावन के झूले
भूल गया तू हम नही भूले
तेरे बिन जब आई दीवाली
डीप नही दिल जले हैं खाली
तेरे बिन जब आई होली
पिचकारी से छ्छूती गोली
पीपल सूना, पनघट सूना
घर शमशान का बना नमूना
फसल कटी आई बैसाखी
तेरा आना रह गया बाकी
चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है

पहले जब तू खत लिखता था
काग़ज़ में चेहरा दिखता था
बंद हुआ यह मेल भी अब तो
ख़तम हुआ यह खेल भी अब तो
डॉली में जब बैठी बहना
रास्ता देख रहे थे नैना
मैं तो बाप हूँ मेरा क्या है
तेरी मान का हाल बुरा है
तेरी बीवी करती है सेवा
सूरत से लगती हैं बेवा
तूने पैसा बोहट कमाया
इस पैसे ने देश च्छुदाया
देस पराया छ्चोड़ के आजा
पांच्ची पिंजरा तोड़ के आजा
देस पराया छ्चोड़ के आजा
पांच्ची पिंजरा तोड़ के आजा
आजा उमर बोहट है छ्होटी
अपने घर में भी है रोटी
चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
बड़े दिनों के बाद
हम बेवतनो  को याद
वतन की मिट्टी आई है
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है
बड़े दिनों के बाद
हम बेवतनो  को याद
वतन की मिट्टी आई है

चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है